छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मई 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज मरवाही विकासखंड के ग्राम साल्हेकोटा के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल के संचालन, ग्राम पंचायत लरकेनी के जल जीवन मिशन, राशन वितरण केंद्र, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन तथा ग्राम पंचायत धोबहर के प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र और प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होने स्कूलों में आने वाले बच्चों को पेयजल, शौचालय आदि आधारभूत सुविधाएं प्राथमिता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने ग्राम साल्हेकोटा के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों तथा कार्यरत स्टॉफ की संख्या की जानकारी ली। उनके द्वारा स्कूल परिसर में पेयजल, शौचालय, पानी निकासी आदि आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में शौचालय की अव्यवस्था को देखकर स्कूल के प्राचार्य पर नाराजगी जताई तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को राज्य शासन के निर्देशानुसार स्कूल परिसर मंे शौचालय का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होने गांव के प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई निरंतर रखने के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित करने कहा, जिससे कोई भी बच्चा अपना परीक्षा या आगे की पढ़ाई बीच में नहीं छोड़े। उन्होने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ऐसे शिक्षक जो किसी भी कारण से लम्बे समय से अपने कार्य से अनुपस्थित हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने कहा। इसके साथ ही उन्होने स्कूल परिसर में उपस्थित सरपंच, सचिव तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की अन्य समस्याओं की जानकारी ली तथा सचिव को गांवों में पानी की समस्या के निराकरण के लिए मनरेगा अंतर्गत कुंआ निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लरकेनी के आंगनबाड़ी केंद्र, किचन शेड का निरीक्षण किया तथा आंगनबाड़ी केेंद्र मंे उपस्थित बच्चों और माताओं से खान-पान आदि सुविधाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्राम पंचायत लरकेनी के राशन दुकान, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निर्मित हेल्ड एंड वेलनेस सेंटर, जल जीवन मिशन के कार्य आदि का निरीक्षण किया गया तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को सभी घरों में नल जल कनेक्शन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुच मार्ग का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उनके द्वारा ग्राम पंचायत धोबहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इंन्जेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष, ओपीडी कक्ष, वैक्सिन कक्ष, पीएनसी कक्ष, दवा वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में कौन-कौन से गांव के मरीज आते है तथा 18 मई को आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी और दवा वितरण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास धोबहर का भी निरीक्षण किया गया तथा छात्रावास की आधारभूत व्यवस्थाओं सहित छात्रावास में स्व सहायता समूहों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले उत्पादों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्री देवसिंह उईके, जनपद पंचायत मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल गौतम, सरपंच, सचिव तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *