मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डाॅ गौरव कुमार सिंह आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बैजना व ग्राम मद्कू पहुंचे और उन्होंने ग्राम बैजना में नीम के पेड़ और ग्राम मद्कू में गुलमोहर पेड़ के नीचे बैठकर चाौपाल लगाई। उन्होंने चाौपाल में ग्रामीणों की नागरिक केन्द्रित सेवाओं यथा पेयजल, बिजली, राशन, पेंशन, सड़क, आवास, राजस्व प्रकरण आदि से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना और समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिह ने कहा कि ग्राम के विकास में ग्रामीणजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामसभा की बैठक में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर ग्राम के विकास के संबंध में चर्चा करें और महत्वपूर्ण निर्णय लेकर ग्राम के विकास में भागीदार बने। कलेक्टर डाॅ सिंह ने जनचाौपाल में ग्राम बैजना के ग्रामीणों की मांग पर ग्राम बैजना से खम्हरिया मार्ग पर स्थित बिरना नाला में पुल निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी। बैठक में उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत मद्कू क्षेत्र के 34 ग्रामों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मद्कू समूह जल प्रदाय योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत 43 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के पूर्ण हो जाने पर 34 ग्रामों के लोगों को पाईपलाईन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगी। तत्पश्चात् उन्हांेने ग्राम बैजना में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, आजीविकामूलक गतिविधि, चारागाह, बाड़ी विकास के कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक शाला भवन बैजना के निरीक्षण के दौरान नए सत्र में स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्राम मद्कू में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न का भण्डारण, वितरण, राशन कार्ड धारकों की संख्या आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न सामाग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, पथरिया एस.डी.एम. श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
संबंधित खबरें
दुर्गम इलाकों में बाईक एम्बुलेंस सुविधा बनी वरदान
जरूरतमंदो को तुरंत पहुंचाया जा रहा अस्पताल बिलासपुर, 28 जून 2024/sns/-जिले के कोटा ब्लॉक के सुदूर पहुंचविहीन गांवों में जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई बाईक एम्बुलेंस ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण की विशेष पहल पर कोटा ब्लॉक के गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार लाने बाईक एम्बुलेंस […]
कोविड-19 से बचाव हेतु दिशा निर्देशों का करें पालन मास्क पहने, सुरक्षित रहे मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन सख्त-चौक चौराहों पर चेकिंग जारी
सुकमा / जनवरी 2022/ वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर के फैलाव के मद्देनजर जरूरी है कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से किया जाए। इसके साथ ही समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक है। घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क का […]
स्वाइन फ्लू के इलाज की अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम,हेल्प लाईन नम्बर जारी, चौबीसों घंटे ले सकते हैं सहायता
बिलासपुर, 24 अगस्त 2024/sns/- स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों के संक्रमण का अनुकूल मौसम है। स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से हवा में फैलता है। स्वास्थ्य विभाग ने इन बीमारियों से रोकथाम एवं बचाव के लिए सजग रहने की समझाइश देते हुए पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने […]