धमतरी , मई 2022/ जिला अस्पताल धमतरी में कैंसर के मरीजों के लिए कीमो की सुविधा मिलने से अब मरीजों को कीमो का महंगा इलाज कराने से राहत मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह और अद्यात रोग की रोकथाम के लिए जिला अस्पताल धमतरी में 08 मार्च 2021 से कीमोथैरेपी वार्ड संचालित है। इसके तहत कैंसर के मरीजों को निःशुल्क कीमोथैरेपी सुविधा के साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि यहां कैंसर के कुल 16 मरीज कीमोथैरेपी के लिए पंजीकृत किए गए, जिनमें से छः मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। बताया गया है कि अब तक यहां 61 कीमोसेशन दिया गया है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंसर पीड़ित मरीजों को उच्च स्तरीय निःशुल्क जांच के लिए जिला स्थास्थ्य समिति और जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम अथवा डाइग्नोस्टिक लैब के बीच एमओयू किया गया है। इसमें मुख्य रूप से सिटी स्कैन, पंच बायोप्सी, एमआरआई और यूएसजी है।
सामान्य रूप से कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथैरेपी की सुविधा बड़े शहर के बड़े अस्पतालों में ही संभव हो पाती है। इसके लिए मरीज और उसके परिजन को उक्त अस्पताल में जाकर कीमोथैरेपी लेनी पड़ती है, इससे उन्हें काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। चूंकि यह थेरेपी एक निश्चित अंतराल के बाद मरीजों को नियत चक्र तक लेनी होती है, इसकी वजह से बार-बार उन्हें शहर जाना पड़ता है। जिला अस्पताल धमतरी में इसकी सुविधा मिलने से अब कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है।