छत्तीसगढ़

राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने की श्री चक्रधर गौशाला ट्रस्ट का निरीक्षण

रायगढ़, मई 2022/ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.महन्त रामसुन्दर दास ने आज श्री चक्रधर गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में पशुओं से संबंधित पानी, चारा एवं चिकित्सा जैसे सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। श्री महंत ने कहा कि गौवंश का विशेष ख्याल रखें, उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने पशुओं के रहवास का निरीक्षण करते हुए गौशाला की साफ-सफाई का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं को दी जाने वाले चारा व्यवस्था एवं उपलब्धता को देखा। ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि रबी फसल का चारा एकत्रित किया जा रहा है। डॉ.महन्त ने गर्मी के मद्देनजर गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सड़क हादसे के उपरांत गौशाला में लाए गाय को देखा और उसके उपचार के संबंध में जानकारी ली। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही पशुओं के लिए पशु चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण व उपचार किया जाता है। डॉ.महन्त ने गौशाला की सफाई एवं गोबर के उठाव नियमित करने के निर्देश दिए। जिससे पशुओं के विचरण एवं बैठक व्यवस्था में सुविधा हो। डॉ.महन्त ने कहा कि खासकर बारिश में ऐसे दिक्कते अधिक होती है तो इसका विशेष ख्याल रखे। उन्होंने दुधारू गायों के साथ बछड़ों के कक्ष का निरीक्षण किया तथा पशुओं के विचरण की स्थिति और पशुओं की संख्या की जानकारी ली। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यहां चार सौ से अधिक पशुओं को रखा गया है। इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को भी रखा जाता है।
इस दौरान गौसेवा आयोग सदस्य श्री पुरूषोतम साहू, श्री राकेश पटेल, जय प्रकाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, बृजमोहन सांवडिय़ा, अमरनाथ गुप्ता, शेख ताजीम, दीपक आचार्य, विजय शर्मा, विजय त्रिवेदी, पशु चिकित्सक डॉ.डी.एन.चौधरी एवं डॉ.एस.के.सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *