छत्तीसगढ़

जगदलपुर में स्वास्थ्य जांच कराने वाले मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 01 लाख

जगदलपुर, मई 2022/ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत आज जगदलपुर में स्वास्थ्य जांच मरीजों का आंकड़ा 01 लाख  पहुंचा। आज मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के एमएमयू वाहन में स्वास्थ्य जांच शिविर में संसदीय सचिव व विधायक श्री  रेखचंद जैन ने 01 लाख 01वां मरीज बनकर स्वास्थ्य जांच कराया। साथ ही श्रीमती सफीरा  साहू, महापौर एवं श्रीमती कविता साहू, सभापति ने भी स्वास्थ्य जांच करा कर योजना का लाभ उठाया।  कार्यक्रम में एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, अनिता नाग, पार्षद सूर्या पानी, बी ललिता राव, पूर्व पार्षद गौरनाथ नाग, आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल भी उपस्थित थे।

  मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संबंध में  श्री रेखचंद  जैन ने बताया कि योजना का शहर व प्रदेश में सफलतापूर्वक लक्ष्य पूरा करने का र्कीतिमान रचकर देश में अपना नाम हासिल किया है। इस योजना से जगदलपुर में आज तक 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है।  हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशा अनुरूप शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है, इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री, नगरीय निकाय मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री जी का साधुवाद देना चाहता हूं। योजना के सफलतम डेढ़ वर्षो में शहर के 48 वार्डो में 1755 स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमे 01 लाख  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 83564 लोगों को दवा वितरण व 18400  लोगों का लैब परीक्षण करने का कार्य  किया गया। साथ ही मोबाइल यूनिट में थर्ड जेंडर, पुलिसकर्मी,  शासकीय स्कूलों व आगनबाडी केंद्रों के बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। योजना का अब तक 46000 से ज्यादा पंजीकृत श्रमिक लाभ ले चुके हैं। वही महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आगे बताते हुए कहा कि  हमारे शासन की महती योजना का 01 नवंबर 2020 को शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया था। कोरोना के विकट परिस्थितियों में मोबाइल यूनिट के माध्यम से वार्डों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके लिए स्वास्थ्य टीम को साधुवाद। हमारे मुख्यमंत्री जी की सोच है कि लोगों को हॉस्पिटल जाने में दिक्कत न हो और घर के पास ही मूलभूत स्वास्थ्य लाभ मिले, इसलिए इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना का  लाभ लाखों लोगों को मिला है।  मोबाइल मेडिकल यूनिट में लोगों के लिये विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध की गई है।

 अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का एक वर्ष का सफलतापूर्वक पूरा करने का श्रेय हमारे मुख्यमंत्री जी व टीम को जाता है। इस योजना से लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। लोगों के घर के पास जाकर मोबाइल यूनिट के माध्यम से लोगों का ईलाज हो रहा है। आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना  के विषय में विस्तार से जानकारी दी और अवगत कराया कि नगर पंचायत बस्तर में भी सप्ताह में 2 दिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

       कार्यक्रम की शुरुआत में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, अध्यक्ष कविता साहू ने मोबाइल यूनिट मे स्वास्थ्य जांच कराया।  साथ ही विधायक, महापौर व अतिथियों के द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर, नर्स व स्टाफ को फूलमाला देकर सम्मानित किया गया।  योजना का निरंतर लाभ ले रहे मरीजों से मुलाकात कर योजना के बारे में जाना। निगम के सफाईकर्मियों एवं स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता एव के दत्ता, सहायक अभियंता एम पी देवांगन , स्वास्थ्य विभाग से डॉ मैत्री एवं  पी डी बस्तिया, श्रम विभाग से बी एस बरिहा एवं श्रम निरीक्षक, सहायक नोडल अधिकारी भोला पटेल अभिनव तिवारी, विवेक सिंहा, संदीप,   आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *