महासमुंद , मई 2022/ प्रदेेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किस्त की राशि का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री महंत राम सुंदरदास के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित शंकराचार्य भवन, बागबाहरा रोड महासमुंद में प्रातः 10ः00 बजे से राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और किसानों के खातों में प्रथम किस्त की राशि का अंतरण करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मतलाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर छत्तीसगढ़ बीज अनुसंधान उपसिमिति के संचालक श्री दाऊलाल चंद्राकर एवं डाॅ. रश्मि चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण और हितग्राही सीधे वर्चुअल (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) के माध्यम से जुड़ेंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने शनिवार 21 मई को जिला मुख्यालय स्थित शंकराचार्य भवन, बागबाहरा रोड में आयोजित होेने वाले कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।