गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 मई 2022/ आवासीय खेल अकादमी बिलासपुर के लिए चयन हेतु एथलेटिक्स बालक एवं बालिका और कबड्डी (बालिका) के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 22 मई रविवार को किया जाना है। चयन ट्रायल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शासकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा के मैदान में होगा। प्रतिभागियों की आयु 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग का होना चाहिए।
जिला खेल अधिकारी सुश्री सीमा डेविड ने बताया कि खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के तहत तय मानक अनुसार खेल कौशल टेस्ट होना है। चयनित प्रतिभागियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षिक व्यय, खेल परिधान, प्लेइंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन से प्राप्त होंगी। ट्रायल चयन में प्रतिभागियों को आयु प्रमाण के लिए अंकसूची की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।