जगदलपुर, 20 मई 2022/ संभागायुक्त कार्यालय एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने आज सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि ’आंतकवादी विरोधी दिवस’ 21 मई शनिवार को अवकाश का दिन होने के कारण आज 20 मई को सुबह 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस संबंधी शपथ दिलाई गई।
संभागायुक्त कार्यालय में उपायुक्त श्री बीएस सिदार एवं कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल रावटे ने अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा, उपायुक्त सुश्री माधुरी सोम सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।