छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात (द्वितीय चरण) तृतीय दिवस,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा

विधानसभा- नारायणपुर

दिनांक 20 मई 2022

बीजापुर

 बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खुलेगा।

 कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा।

 बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का हाई स्कूल में होगा उन्नयन।

 हाई स्कूल चेरपल्ली का हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा उन्नयन।

 भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा।

 आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का होगा उन्नयन।

छोटोडोंगर

 छोटोडोंगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा।

 छोटेडोंगर में नवीन शासकीय आईटीआई की स्थापना की जायेगी।

 तारागांव में लघु उद्वहन सिंचाई योजना की स्वीकृति।

 बड़े जम्हरी शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा उन्नयन।

 कन्हारगांव शासकीय माध्यमिक शाला का होगा हाईस्कूल में उन्नयन।

 छोटेडोंगर में 32 गढ़ हल्बा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण होगा।

 छोटेडोंगर में 84 परगना गोंड़वाना समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति।

 चांदागांव से सोनापाल होते हुए पानी गांव तक लगभग 5 किमी सड़क का होगा डामरीकरण।

 कन्हारगांव, कोहकामेटा, सोनपुर, गढ़बेंगाल एवं कुकड़ाझोर में नवीन धान खरीदी केन्द्र खुलेंगे।

 दंतेश्वरी मंदिर में अतिरिक्त कक्ष एवं उन्नयन के कार्य होंगे।

 छोटेडोंगर में यादव समाज, मरार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति।

 छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।

 नारायणपुर में 50 बिस्तर का मातृ-शिशुु हास्पिटल की स्वीकृति।

 ग्राम बडगांव से दुरबेड़ा-ताड़ोनार होते हुए नारायणपुर जिला मुख्यालय तक 15 किलो मीटर सड़क निर्माण होगा।

मर्दापाल

 मर्दापाल में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल।

 हॉकी की खिलाड़ी बालिकाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने की मर्दापाल में मिनी स्टेडियम निर्माण की दी स्वीकृति।

 मर्दापाल में सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी।

 ग्राम मर्दापाल मेड़पाल मुख्य मार्ग से चांगेर होते हुए ग्राम हंगवा तक डामरीकृत सड़क निर्माण किया जाएगा।

 ग्राम कुधुर में भंवरडीह नदी पर पुलिया बनेगी।

 हरेली से कुधुर तक सड़क एवं पुल का होगा निर्माण।

 मर्दापाल तहसील कार्यालय से ग्राम छोटे कुरुसनार तक सड़क बनेगी।

भानपुरी

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम करन्दोला भानपुरी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खोलने की दी स्वीकृति।
 ग्राम करन्दोला के नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में फ्लड लाईट की व्यवस्था होगी।
 बस्तर विकासखण्ड के ग्राम चपका में नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय खुलेगा।
 ग्राम सुधापाल में जल आवर्धन योजना की स्वीकृति।
 ग्राम मंजुला, सम्राट ढाबा नेशनल हाईवे 30 से ग्राम देवड़ा चकाडीही पारा तक सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति।
 गोंदिया पाल में हाई स्कूल भवन का होगा निर्माण।
 कोलियागुड़ा से घोटिया तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति।
 करन्दोला, घोटिया में दो माता गुड़ी निर्माण की घोषणा।
 तीरथा में मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *