मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम जरहागांव, खम्हरिया और बरेला पहुंचे और वहां संचालित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व निरीक्षक व पटवारी कार्यालय जरहागांव का निरीक्षण करते हुए नक्शा खसरा पंजी और कम्प्यूटर में ऑनलाइन प्रकरण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत आर बी 6-4 के लंबित प्रकरण, हल्कावार पटवारी प्रतिवेदन, पंजीकृत और अपंजीकृत आवेदन पत्र, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण, खाता विभाजन सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी कक्ष, पैथोलॉजी, दवा भंडार कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, शौचालय, ड्रेसिंग कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, प्रसव कक्ष, चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति, पेयजल की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने आमलोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तारतम्य में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न सामाग्री की उपलब्धता, वितरण तथा राशनकार्ड धारकों की संख्या, संधारित पंजी, निरीक्षण पंजी आदि की जानकारी प्राप्त की और राशनकार्ड धारकों को निर्धारित अवधि में निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न सामाग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पानी की उपलब्धता की भी जानकारी ली और शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठानों को भी निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में मवेशियों के लिए पानी, चारा सहित चारागाह और बाड़ी विकास सहित राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के संबंध में जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, शासकीय आयुर्वेद औषधालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शासकीय कार्यालयों में पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की उपलब्धता संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुंगेली एस.डी.एम. श्री अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
संबंधित खबरें
प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने की बस्तर संभाग में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा
जगदलपुर 20 जून 2022/ गृह, जेल एवं वाणिज्य उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में बस्तर संभाग में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुसार विकास, विश्वास और सुरक्षा की भावना के साथ अंचल के दूरस्थ अंचलों […]
ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने आर.एस.ई.टी.आई. द्वारा चलाया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम- 31 जुलाई से प्रशिक्षण प्रारंभ
दुर्ग, 30 जुलाई 2024/sns/- बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर.एस.ई.टी.आई) दुर्ग भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आर.एस.ई.टी.आई. का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना […]