छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरण

धमतरी , मई 2022/ छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ने स्थानीय टॉकीज में आज सुबह 11.30 बजे से आयोजित राशि अंतरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय की अवधारणा को लेकर चलने वाली प्रदेश सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल द्वारा आज विभिन्न न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1804 करोड़ की राशि अंतरित की है, इससे हर ओर प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दूर दृष्टि अपनाते हुए सबके खुशहाली, समृद्धि और विकास के लिए योजनाएं बनाकर उसे धरातल पर संचालित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के हर वर्ग, तबके और लोग की चिंता सरकार को है। ऐसा शायद कोई व्यक्ति नहीं होगा, जिसे शासकीय योजनाओं से लाभ नहीं मिल रहा हो। श्री देवांगन ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने गौठानों में स्थापित किए जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क के जल्द मूर्त रूप में आने की बात कही। ’गड़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने सभी की सहभागिता पर उन्होंने जोर दिया।
सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का दाम मिला है। आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के पहले किश्त के तौर पर। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, महिलाओं, बच्चों, वंचितों के हित में लगातार काम कर रही है। दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री विपिन साहू ने मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को याद किया और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उनके प्रयास का उल्लेख किया। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की विचाराधारा को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बखूबी आगे बढ़ाते हुए राज्य में अनेक योजनाएं संचालित कर रहे हैं।
कार्यक्रम को ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने जो सपना देखा, प्रदेश के मुख्यमंत्री उसे पूरा कर रहे हैं। ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्री निशु चंद्राकर, कृषि स्थाई समिति की सभापति और ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चंद्राकर, पूर्व विधायक धमतरी श्री गुरुमुख सिंह होरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने इस अवसर पर ज़िले की उपलब्धियों को सबके साथ साझा करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले तीन सालों में जो भी किसानमूलक योजनाएं संचालित की गई हैं, उसका सही तरीके से क्रियान्वयन ज़िले में जा रहा है। उदाहरण स्वरूप धमतरी ज़िले के 52 हजार 303 किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण का लाभ मिला। इसी तरह एक लाख नौ हजार 519 किसानों का आठ करोड़ 94 लाख का सिंचाई ऋण माफ किया गया। कृषक फीडर से 32 हजार से अधिक किसानों को अनुदान मिला, ताकि फसल की सिंचाई सही तरीके से कर सकें। कलेक्टर ने आज किसानों, पशुपालकों, ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूरों के खाते में प्रदेश के मुखिया द्वारा की गई राशि अंतरण की भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आज ज़िले के एक लाख 12 हजार 227 किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021 22 की प्रथम किश्त के तौर पर 67 करोड़ 58 लाख 58 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई। वहीं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के 16 हजार 267 हितग्राहियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम किश्त के रूप में तीन करोड़ 25 लाख 34 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई है। गोधन न्याय योजना के तहत जिले के 1441 पशुपालकों को एक से 15 मई तक गोबर खरीदी का आठ लाख रूपए से अधिक का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया। इसी तरह चिटफंड कंपनी मिलियन माइन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के धमतरी ज़िले के 3660 निवेशकों को दो करोड़ 15 लाख की राशि का भुगतान किया गया। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में चिट फंड कंपनी के निवेशकों को राशि वापसी किए जाने को आज मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी कार्यक्रम के दौरान काफी सराहा।
ज़िला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मंच से रेडक्रॉस सोसाइटी की सदस्यता लेने वाले 15 लोगों को सम्मान पत्र वितरित किया गया। साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना इत्यादि के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से मंच से चेक दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महापौर नगरपालिक निगम धमतरी श्री विजय देवांगन द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अनुसुचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, श्रीमती शशि गौर, जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद साहू, श्रीमती मीना बंजारे, श्री खूबलाल ध्रुव, पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता, पूर्व विधायक कुरूद श्री लेखराम साहू, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा, श्री मोहन लालवानी, श्री नीलम चंद्राकर, सहित गणमान्य नागरिक, हितग्राही और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों मिली। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम के जरिए राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को कुल 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में अंतरण किया। उन्होंने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये तथा गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 31 लाख रुपए ऑनलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *