छत्तीसगढ़

एक ही क्लिक में 1 लाख 8 सौ किसानों के खातों में 68 करोड़ 19 लाख की राशि का अंतरण

दुर्ग , मई 2022/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सेे राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर उन्होंने मात्र एक क्लिक के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दुर्ग जिले के 1 लाख 8 सौ 59 किसानों को उनके बैंक खातों में 68 करोड़ 19 लाख 20 हजार की राशि का अंतरण किया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अंतर्गत इसके साथ-साथ जिला बालोद के 135896 किसानों को 87.27 करोड़ एवं जिला बेमेतरा के 143685 किसानों को 103.73 करोड़ अर्थात कुल 3 लाख 80 हजार 440 किसानों को 259.19 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में डाली गई। किसानों को खाद, बीज, नगद की सुविधा एवं धान खरीदी हेतु बैंक के अंतर्गत तीनों जिलों में 129 नवीन सहकारी समितियों का गठन किया गया है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। इस वर्ष किसानों की मांग पर धान की फसल के लिये ऋणमान जो कि गतवर्ष 45000 प्रति हेक्टेयर था, उसको बढ़ाकर 55000 प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है ।
साथ ही अन्य फसलों, सब्जी, एवं केला पपीता, गन्ना आदि के लिये भी ऋणमानों में वृद्धि की गई है। इस वर्ष अब तक 240 करोड़ खरीफ ऋण वितरण किसानों को कर के रूप में दिया गया है, जो कि गतवर्ष की तुलना में 200 करोड़ अधिक है। किसानों को सुविधा के लिये शाखाओं में एटीएम मशीन लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि उनकी सुविधाओं में और इजाफा किया जा सके। इस अवसर पर समिति के नए किसानों को केसीसी कार्ड का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शासन लोक कल्याणकारी अवधारणा को साकार करने के लिए प्रतिबध्द है। सामाजिक विकास और ग्रामीणों के उन्नयन के साथ-साथ नागरिकों की जटिलताओं को न्यूनतम करना हमारी प्राथमिकता है। योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की आवश्यकताओं को समझने के लिए हमारे द्वारा लगातार जमीनी स्तर पर संपर्क और निरीक्षण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण आज हम अंतिम व्यक्ति तक पहुंच पा रहे हैं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे। उन्होंने शासन की कृषि आधारित नीति पर प्रकाश डाला और किसानों को राज्य में उनके योगदान के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गुरु रूद्र कुमार मंत्री ग्रामोद्योग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने उपस्थित जनों को संबोधित किया उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए शासन की योजनाओं का धन्यवाद किया और किसानों को अन्नदाता बताते हुए उनके परिश्रम की तारीफ की।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, श्री अरूण वोरा, विधायक दुर्ग, श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग, श्री जवाहर वर्मा जी अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग, श्री अश्वनी साहू जी अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी जिला दुर्ग, कमिष्नर श्री महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ःः000ःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *