रायगढ़, मई 2022/ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने आज शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके पिता श्री सुभाष त्रिपाठी और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल व श्री अनिल शुक्ला उपस्थित रहे।
23 मई को लेंगे समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव 23 मई को सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य और पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसके पश्चात शाम 05 बजे वे जिंदल हेलीपड से माना एयरपोर्ट रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।