गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 23 मई 2022/ जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष की अध्यक्षता में 24 मई मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, सांसद लोक सभा क्षेत्र बिलासपुर श्री अरुण साव, विधायक मरवाही डॉ के के ध्रुव, विधायक कोटा डॉ रेणु अजीत जोगी, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान सहित शासी परिषद के सभी सदस्य और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के दिशा निर्देशों के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना का अनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने संबंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।