छत्तीसगढ़

कलेक्टर डाॅ. सिंह की अध्यक्षता में प्राकृतिक आपदा के बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में बैठक संपन्न

मुंगेली , मई 2022// आगामी मानसून 2022 में आकस्मिक प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने संभावित प्राकृतिक आपदा से बचाव के संबंध में आवश्यक सतर्कता बरतने एवं पूर्व में ही तैयारी किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष और जिला चिकित्सालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने संभावित बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए नदी के तट पर बसे गांव को चिन्हांकित करने, संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था तथा जहां बाढ़ की स्थिति में पहंुचना संभव नहीं होगा वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामाग्री, कैरोसीन आदि का भंडारण मानसून के पूर्व करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने सड़कों एवं नालोें के पुल-पुलियों की मरम्मत मानसून के पूर्व करने तथा संभावित बाढ़ की स्थिति में पुल-पुलियों, रपटों के उपर पानी बहने की स्थिति में लोगों को पुल पार नही करने की सलाह देने और आवश्यक सांकेतिक चिन्ह लगाने, बांध से पानी छोड़ने की सूचना 12 घंटे पूर्व बाढ़ नियंत्रण कक्ष और संबंधित क्षेत्र के अनुवभिागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार को देने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में भूजन्य रोगों से पशुओं में संक्रमण होने की आशंका अधिक होती है। इसे देखते हुए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा दल गठित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण बीज का अंकुरण प्रभावित होता है जिसका प्रभाव उत्पादन पर पड़ता है और पुनः बोने की स्थिति उत्पन्न हेाती है। इस देखते हुए उन्होंने कृषकों के लिए बीज की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में स्थित सभी नाले एवं नालियों की साफ-सफाई करने, जीवन रक्षक दवाई भंडारित करने, एंटी रेबिज इंजेक्शन का भंडारण करने, असुरक्षित विद्युत तारों को सुरक्षित करने तथा ट्रांसफार्मर की उपयोगिता सुनिश्चित करने, संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़, आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान आदि से बचने के लिए सावधानी व उपायों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर डाॅ. सिह ने आगामी मानसून को देखते हुए सभी वर्षा मापी यंत्रों को दुरूस्त करने, मानसून में पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता हेतु सभी कुंओं, हैण्डपम्प आदि में ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरिनेशन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ के मद्देनजर मोटरबोट, नाव, तैराकों, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री नवीन भगत, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *