मुंगेली , मई 2022// कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र और जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय मण्डी परिसर
मुंगेली से जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर में स्थानांतरित हो गया है।
लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु जिले में शुरू होंगे 12 परिवहन सुविधा केन्द्र
अब 06 जून तक किए जा सकते है आवेदन
मुुंगेली मई 2022// जिले में लर्निंग लायसेेंस बनाने हेतु 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। इस हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है। अब 06 जून 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। ईच्छुक आवेदक विहित आवेदन शुल्क दो सौ रूपए सहित आवेदन पत्र जिला परिवहन कार्यालय मुंगेली में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र पेटी खोलने तथा आवेदनों को छटनी तिथि 09 जून तथा छटनी के पश्चात आवेदकों की सूची जारी करने की तिथि 13 जून और दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 15 जून से 17 जून शाम 05 बजे निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय मुुंगेली से सम्पर्क किया जा सकता है।