छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात (द्वितीय चरण) छठवां दिवस,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा

विधानसभा- जगदलपुर

दिनांक – 25 मई 2022
नानगुर

 नानगुर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
 नानगुर को उप-तहसील से पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा।
 नानगुर में 108 एम्बुलेंस के संचालन की घोषणा।
 नानगुर में पुलिस थाना खोलने की घोषणा।
 हाई स्कूल-नेतानार, पनारापारा, भैरमगंज, बाण्डापारा, पोडागुड, धनपूंजी, तुरेनार की हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी शाला बनाया जायेगा।
 नगरनार में नवीन शासकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
 जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा।
 नेशनल हाईवे से लाल बाग तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
 चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाया जायेगा।
 महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक-01 जगदलपुर के लिये नया भवन बनवाया जायेगा।
 नानगुर में विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा।

मंगलपुर

 कनकापाल से लेदा और जीरम से एलमनार तक सड़क बनाई जाएगी।
 पर्यटन को बढ़ावा देने कूटम्बसर के आदिवासी युवाओं को 15 जिप्सी गाड़ी दी जाएगी।
 मावलीपदर, नेतानार, पंडरीपानी, माड़पाल में आदर्श देवगुड़ी की स्थापना होगी।
 पहली बार नेशनल पार्क एरिया में वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र देने की घोषणा।
 दोरनापाल, कूकनार, तोंगपाल (ज़िला सुकमा) में आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।
 आदिवासी क्षेत्रों के आत्मानंद स्कूलों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जाएगी।

जगदलपुर

 बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जगदलपुर में स्थापित किए जाने वाले मानव सेवा केन्द्र भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा।
 बस्तर संभाग के सातों जिलों में आमचो पुलिस केंटीन की घोषणा।
 मुख्यमंत्री ने कोष्टा और आरण्यक ब्राम्हण समाज के आग्रह पर उनके सामाजिक भवनों के लिए 15-15 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *