छत्तीसगढ़

जनहित में सीटी बस के संचालन के लिए की गई मांग शासकीय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को एरियर्स के लिए लगाना पड़ रहा है चक्कर

  दुर्ग, मई 2022/ जनहित में एक आवेदन आज जनदर्शन में पहुंचा था। जिसमें आवेदक ने नागरिकों की यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के समक्ष् सीटी बस के संचालन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदक नगपुरा निवासी है जिसे राज्य सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल का दर्जा भी दिया गया है। उसका कथन था कि दुर्ग से नगपुरा की दुरी लगभग 16 किलोमीटर है व यहां से प्रतिदिन बहुत से नागरिकों का आना जाना दुर्ग के लिए होता है। जिसमें चिकित्सीय सेवा लेने वाले व्यक्ति और स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। चूंकि दुर्ग से खैरागढ़ छुईखदान तक केवल निजी बस का संचालन हो रहा है जिससे बस में हमेशा भीड़ की स्थिति बनी रहती है और यात्रियों को यात्रा करने के लिए ज्यादा व्यय भी करना पड़ता है। इसलिए आवेदक का निवेदन था कि जनहित में दुर्ग बस स्टैंड से रेल्वे स्टेशन, चिखली, बेलौदी, भेड़सरा, टोला, होते हुए नगपुरा चौक तक यदि सीटी बस चालु कर दी जाए तो आम जन के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा होगी। कलेक्टर ने आवेदन लेकर उचित निराकरण का आश्वासन दिया।

इसके अलावा शासकीय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जिला कोषालय दुर्ग से संबंधित प्रकरण लेकर कलेक्टर के समक्ष् पहुंचा था। आवेदक ने बताया कि वो दिव्यांग है और शासकीय कन्या प्राथमिक शाला गोढ़ी विकासखंड धमधा से दिसंबर 2021 में सेवानिवृत हो चुका है। जिसमें आवेदक का पेंशन और ग्रेज्युटी का प्रकरण तो निराकृत हो गया है और पेंशन मिलना भी प्रारंभ हो गया है। परंतु उसका अवकाश नकदीकरण,
समुह बीमा योजना और सातवें वेतन मान का एरियर्स मिलना शेष है। आवेदक ने बताया कि इससे संबंधित सभी दस्तावेज उसके द्वारा कार्यालय में जमा कर दिया गया है। फिर भी अभी तक वो पात्रता रखने वाले अन्य लाभों से वंचित है। इस संबंध में विभाग में उसके द्वारा कई बार आवेदन लगाया जा चुका है। परंतु उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। अतः उसने कलेक्टर से शीघ्र न्याय के लिए गुहार लगाई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण प्रेषित किया।
इसके अलावा जनदर्शन में जमीन, अतिक्रमण और राशनकार्ड संबंधित आवेदन लगातार कलेक्टर के समक्ष् आ रहे हैं जिसका निराकरण करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा तत्परता पूर्वक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *