मुंगेली, मई 2022// कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा ग्राम छाता के राजमिस्त्री श्री करण प्रसाद का तत्काल श्रम कार्ड बनाया गया हैै। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अपने चेम्बर में राजमिस्त्री श्री करण प्रसाद को श्रम कार्ड प्रदान कर श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि ग्राम छाता के राजमिस्त्री श्री करण प्रसाद ने कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में सेंट्रींग प्लेट आदि के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और श्रम पदाधिकारी को आवेदक राजमिस्त्री श्री करण प्रसाद का निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीयन कर पात्रतानुसार योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित किया। जिसके फलस्वरूप श्रम पदाधिकारी ने राजमिस्त्री श्री करण प्रसाद का श्रम कार्ड बनाया और कलेक्टर डाॅ़ सिंह ने राजमिस्त्री श्री करण प्रसाद को श्रम कार्ड सौंपा तथा लीड बैंक मैनेजर एवं अंत्यावसायी विभाग के अधिकारी को राजमिस्त्री श्री करण प्रसाद का लोन प्रकरण तैयार कर समय सीमा में ऋण दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार और श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी मौजुद थी।
