महासमुंद , मई 2022/ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2022 की धारा 12 (3) के तहत गठित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुमोदनार्थ पश्चात् कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों, आश्रितों के लिए प्रति व्यक्ति 50-50 हजार रुपए अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। राहत शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बागबाहरा, महासमुंद, पिथौरा एवं सरायपाली के अंतर्गत कुल 31 परिजनों, आश्रितों के लिए राशि स्वीकृत किए गए है। इनमें कोविड-19 से मृत्यु होने पर महासमुंद निवासी मृतक सुशील शर्मा की पत्नी श्रीमती गीता शर्मा के लिए, लाफिन खुर्द निवासी मृतक श्री सीताराम साहू की पत्नी श्रीमती संध्या साहू, खैरा निवासी मृतक श्री हेमलाल की पत्नी श्रीमती लता कन्नौजे, कछारडीह निवासी मृतक श्री हीरा राम साहू की पत्नी श्रीमती अनिता साहू, महासमुंद निवासी मृतक चम्पाबाई चन्द्राकर के पुत्र श्री भारत चन्द्राकर, ग्राम सिंघी निवासी मृतक श्रीमती मनटोरी बाई के पति श्री शिवकुमार दीवान के लिए, महासमुंद निवासी मृतक श्रीमती सुनीता जांगड़े के पति श्री देवनारायण जांगड़े, पचरी निवासी मृतक श्री कामता प्रसाद डड़सेना की पत्नी श्रीमती रेवती बाई, तेन्दूवाही निवासी मृतक श्रीमती अनिता पटेल के पति श्री खेमराज पटेल, झलप निवासी मृतक श्रीमती जानकी मेहर के पति श्री आशाराम, पचरी निवासी मृतक श्री उत्तम डड़सेना की पत्नी श्रीमती गोमती डड़सेना के लिए अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किए गए है।
इसी प्रकार तहसील बागबाहरा अंतर्गत साल्हेभाठा निवासी मृतक श्री गौकरण लाल साहू की पत्नी श्रीमती गौरीदेवी, कुलिया निवासी मृतक श्री नीलकंठ की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई, पलसीपानी निवासी मृतक श्री लोकेश साहू की पत्नी श्रीमती राधाबाई साहू, गांजर निवासी मृतक श्री शिवकुमार साहू की पत्नी श्रीमती मधु साहू, सोनामुंदी निवासी मृतक श्री उदयराम पारकर की पत्नी श्रीमती मीना, कौहाकुड़ा निवासी मृतक श्री मथुराप्रसाद नायक की पत्नी श्रीमती नर्बदी बाई के लिए एक्सग्रेसिया राशि स्वीकृत की गई है।
तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम रेमड़ा निवासी मृतक श्री भारत लाल पटेल के पुत्र श्री चक्रधर पटेल, मुढ़ीपार निवासी मृतक श्रीमती देवकुंवर पटेल के पति श्री बाबूलाल पटेल, भोकुलडीह निवासी मृतक सुरीत मेहेर की पत्नी श्रीमती शुभकांति मेहेर, रामपुर निवासी मृतक श्री सतपथी प्रधान की पत्नी श्रीमती पंकजनी प्रधान एवं मृतक श्रीमती धनमोती खुंटे के पति श्री मनीराम खुंटे, सांकरा निवासी मृतक श्री अब्दुल करीम यासिनी की पत्नी श्रीमती शहनाज यासिनी एवं मृतक श्री बिहारीलाल सिदार की पत्नी श्रीमती ममता सिदार, पिथौरा निवासी मृतक श्रीमती सुबलया सेठ के पति श्री सुभाष सेठ एवं मृतक श्रीमती सुशीला तिवारी के पुत्र श्री राजकुमार तिवारी, राजासेवैया खुर्द निवासी मृतक श्री गौतम प्रसाद नायक के पुत्र श्री ओमेश नायक, सरगतोरा निवासी मृतक श्री विश्वनाथ पटेल की पत्नी श्रीमती नंदनी पटेल, छिन्दौली निवासी मृतक श्री कैलाशकुमार नायक की पत्नी श्रीमती मिनती नायक, कौहाकुड़ा निवासी श्री भानुप्रताप की पत्नी श्रीमती दीपक दीवान एवं भीखापाली निवासी मृतक श्री सफेदलाल भोई की पत्नी श्रीमती सुशीला भोई के लिए 50-50 हजार रुपए की एक्सग्रेसिया अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किए गए है।