मुंगेली ,मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में वरिष्ठ कृषि अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के क्रियान्वायन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठानों के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। इस हेतु गौठान में संचालित सम्पूर्ण गतिविधियों को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा की और उन्होंने गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, विक्रय सहित अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी. के. व्यौहार, सहायक संचालक द्वय श्रीमती वीणा ठाकुर और सुश्री ललिता मरावी उपस्थित थीं।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/05/10-2-1210x642.jpg)