छत्तीसगढ़

दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 16 दिव्यांग दंपत्तियों को मिला 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार, मई 2022/ साप्ताहिक कलेक्टर जन-चौपाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 16 दिव्यांग दंपत्तियों को कुल 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा दिया गया। विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सरकीपार निवासी प्रभुराम पुरैना पत्नि सरस्वती बाई,सिरियाडीह से चन्द्रशेखर साहू पत्नि पूनम साहू, गिंदोला से अरूण पटेल पत्नि गंगा पटेल, सेानपुरी से अमित कुमार यादव पत्नि तरूण यादव, दशरमा से भागवेन्द्र साहू पत्नि चन्द्रकला साहू, भरसेला से दिलेश्वर प्रसाद साहू पत्नि भुनेश्वरी साहू, बरदा से प्रमोद कुमार बांधे पत्नि परमिला बंजारे, विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत ग्राम पिसिद से भोजराम साहू पत्नि पांचो बाई साहू,विकासखण्ड बिलाईगढ अंतर्गत ग्राम पीपरडुला से श्रवण कुमार जांगडे पत्नि दुलौरिन जांगडे, ल्दी से कमल प्रसाद साहू पत्नि निर्मला कुमारी साहू, सुरगुली से देवदास मानिकपुरी पत्नि प्रतिमा मानिकपुरी,भोथीडीह से भूपेश कुमार चेलक पत्नि वृन्दा बाई चेलक, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत ग्राम रेंगाडीह से जनकराम साहू पत्नि सुलोचना साहू विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत ग्राम जरौदा से नूतन कुमार यदु पत्नि संतोषी यदु को दिव्यांग प्रोत्साहन राशि वितरण किया गया। इस मौके पर सभी हितग्राहियों ने सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उप संचालक समाज कल्याण विभाग आशा शुक्ला ने कहा कि सभी दिव्यांग दम्पत्तियों को प्रोत्साहन राशि का उपयोग अपने जीविकोपार्जन कार्य में करनेे एवं इस योजना का प्रचार-प्रसार गांवों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करें। ताकि योजना का समुचित लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ फरिहा आलम सिद्दकी, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *