छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु बैठक संपन्न

अम्बिकापुर , मई 2022/ विगत दिवस कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को मानसून के दौरान राहत की व्यवस्था के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से जिला एवं तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर आम नागरिकों के लिए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नियंत्रण कक्ष को प्रभावी बनाने तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। खाद्य अधिकारी से पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में जहां पहुंचना संभव नहीं होगा वहां वर्षा के पहले ही खाद्यान्न सामग्री, नमक एवं केरोसिन सहित आवश्यक सामग्री का भंडारण करने की समझाइश दी। आयुक्त नगर पालिक निगम एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कुंओं तथा हैण्डपंप के पास पर्याप्त साफ-सफाई रखने तथा पेयजल की शुद्धता के लिए ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जल संसाधन व लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंताओं से ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने कहा जहां बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे क्षेत्रों में सतत निगरानी रखकर विशेष व्यवस्था करने पर जोर दिया। ऐसे क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं उन्हें ठहराने की व्यवस्था करने कार्ययोजना तैयार रखने को कहा। नगर सेना के जिला सेनानी को बाढ़ बचाओ संबंधी उपकरण जैसे मोटरबोट्स, नाव तथा अन्य आवश्यक सामग्री की पहले से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता से जलाशयों से जल छोड़ते समय विशेष ध्यान रखने को कहा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी एवं भारत संचार निगम के अधिकारी को नैसर्गिक विपत्ति के समय विद्युत आपूर्ति सहित दूरभाष की सेवा को चालू रखने की समझाइश दी। वनमंडलाधिकारी से विभागीय डिपो या गोदामों में पर्याप्त मात्रा में बांस बल्ली रखने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य अधिकारियों से वर्षा काल में समन्वय रखते हुए कार्य करने की अपेक्षा की गई।
इस बैठक में वनमंडलाधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, लोक निर्माण जल संसाधन क्रेडा के अभियंता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *