दुर्ग , मई 2022/आज भाषा के पेपर के साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आगाज हो गया है। गौरतलब है कि जिले के साइंस कॉलेज में मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 से 29 तारीख तक होगा। परीक्षा के प्रथम दिवस पर आज केंद्र के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्र अध्यक्षों को आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मेंस परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हो रही है। इसके साथ साथ प्रत्येक विद्यार्थी व वीक्षकों को सघन जांच करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा ताकि वो बिना किसी चिंता के परीक्षा देकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकें।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/05/साइंस-कॉलेज-में-राज्यसेवा-मुख्य-परीक्षा-की-शुरुआत-1-960x642.jpeg)