छत्तीसगढ़

कृषि आदान सामग्री के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नोडल नियुक्त

रायपुर , मई 2022/खरीफ वर्ष 2022-23 हेतु कृषि आदान सामग्री यथा बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर एवं कृषि यंत्र का भंडारण व्यवस्था, गुण नियंत्रण एवं कृषकों को सामयिक सलाह हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का फोन नं 0771-2439497 है।

उप संचालक कृषि रायपुर ने इस नियंत्रण कक्ष के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके तहत बीज के लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री दीपक कुमार नायक को नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रविन्द्र मून और क्षेत्रीय निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उर्वरक, जैव उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री एम.डी. ओझा को नोडल अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री विद्याचरण मिश्रा और क्षेत्रीय निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कीटनाषक एवं कृषि यंत्र के लिए सहायक संचालक कृषि श्रीमती ममता पाटिल को नोडल अधिकारी तथा कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस.के. माकवे और क्षेत्रीय निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *