छत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं सी-मार्ट का किया अवलोकन

दुर्ग , मई 2022/ संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कावरे ने आज जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्थापित एन.आर.सी. का अवलोकन किया। उन्होने ग्राम कन्हेरा की श्रीमती गणेसिया बाई एवं निर्मला बाई के बच्चे का स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। इसके अलावा उन्होने ग्राम बोहारडीह के हीराधर वर्मा जिन्होने मोतिया बिंद का ऑपरेशन करवाया है के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसमें आवास, भोजन एवं उपचार की निःशुल्क सेवा शामिल है। इसके अलावा संभागायुक्त ने श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होने दवाईयों के अवसान तिथि व उचित मूल्य की जानकारी ली। श्री कावरे ने जिला मुख्यालय बेमेतरा में सी-मार्ट का भी मुआयना किया और महिला समूह द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. वन्दना भेले सहित चिकित्सा स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *