रायपुर, 27 मई 2022/जगदलपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से स्कूल की नन्ही छात्रा लवली तिवारी ने बड़ी मासूमियत से पूछा- आपको सीएम बनने की प्रेरणा कहां से मिली। मुख्यमंत्री ने लवली से कहा- बेटा मैं सेवा करने आया था, राजनीति सेवा का एक माध्यम है। मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जनता ने चुन लिया मुझे सीएम बना दिया। मुख्यमंत्री ने नन्ही छात्रा से कहा कि चाहे किसी भी क्षेत्र में रहो, सेवा करना चाहिए। माता-पिता की सेवा करें, बड़े बुजुर्गाें की सेवा करें, गरीबों की सेवा, मरीजों की सेवा करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि बड़े होेंगे तब सेवा करेंगे। अभी आप छोटे हैं, घर में मां के काम में हाथ बटा दीजिए। घर में यदि बुजुर्ग हैं, तो उनकी देखभाल कर दें, दवाई दे दे, यही उनकी सेवा है। किसी भी क्षेत्र में रहे, हमें सेवा करनी चाहिए, सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
मुख्यमंत्री जब कक्षा के निरीक्षण के दौरान लवली के पास पहुंचे। लवली ने उन्हें अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया। लवली हाथ के हाथ में एक पोस्टर था, जिसमें लिखा था शासकीय अंग्र्रेजी माध्यम शालाएं प्रारंभ करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुखिया को हमारे व हमारे परिवार की ओर से सादर आभार। मुख्यमंत्री ने लवली को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।