छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा,विधानसभा क्षेत्र-कोण्डागांव

दिनांक: 27 मई 2022

जगदलपुर

 माहरा समाज के भवन के लिए 35 डिसमिल जमीन का पट्टा और 2 करोड़ रूपए देने की घोषणा की।

माकड़ी

 माकड़ी में हाइटेक बस स्टैंड का होगा निर्माण।
 बीजापुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा की घोषणा।
 सिंचाई पंपों के लिए 1466 बिजली कनेक्शनों की स्वीकृति।
 12 स्कूलों के नए भवन की स्वीकृत।
 रांधना में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
 रांधना, देवलहरकुली, सोरसिवनी, गुण्डरी, बालोद में पुल-पुलिया निर्माण की घोषणा की।
 बूढ़ातालाब माकड़ी तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा।

राजागांव

 राजागांव में जिम्मेदारीन माता मंदिर देवगुड़ी के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति।
 राजागांव में सोसायटी के नए भवन निर्माण की घोषणा।
 राजागांव में शिव मंदिर जाने वाले मार्ग पर पुलिया की स्वीकृति ।
 ग्राम पंचायत दहीकोंगा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खुलेगी।
 ग्राम पंचायत भवन सिंघनपुर से बेड़ापारा तक सड़क निर्माण।
 संबलपुर मुख्य सड़क मार्ग से विकासखंड शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान संबलपुर तक बनेगी सड़क।
 भीरागांव, पल्ली, करंजी और चिलकुटी में नए स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।
 ग्राम पंचायत दहीकोंगा में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा।
 ग्राम पंचायत मुलमुला और मसोरा में सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन।

कोण्डागांव

 कोण्डागांव में 2 करोड़ रूपए की लागत से आदिवासी विश्रामगृह बनेगा।
 आदिवासी वाद्य यंत्र निर्माण केंद्र खोला जाएगा।
 कोण्डागांव में जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होगा।
 कोण्डागांव में नशामुक्ति केंद्र खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *