छत्तीसगढ़

जल वाहिनी समारोह का किया गया आयोजन

जगदलपुर,  ,मई 2022/ जल वाहिनी समारोह का आयोजन पिछले दिनों आसना स्थित बादल एकेडमी में किया गया। इसकी अध्यक्षता यूनिसेफ की वाश स्पेशलिस्ट श्रीमती श्वेता पटनायक एवं श्रीमती चा्र्वी पटेल द्वारा किया गया। तथा जल बहिनी को जल वाहिनी पद प्रतिष्ठा से सम्मानित एप्रेन पहना कर किया गया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपाल अभियंता श्री एस के पांडे अनुविभागीय अधिकारी श्री मंडावी,  अनुविभागीय अधिकारी श्री पी सी जैन जल जीवन मिशन के सभी समन्वयक एवं यूनिसेफ के श्री रोहित देवांगन उपस्थित थे। इन्होंने यूवोदय कार्यकर्ता एवं जल वाहिनी कहलाएंगी तीनों मिलकर गांव वालों को धरती के जल स्तर को बढ़ाने के लिए, आगे जीवन बचाने के लिए जल मितव्ययिता, जल शुद्धता, सोखता गड्ढा, प्रत्येक घर में हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने के लिए प्रेरित किया। जिला बस्तर में हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जल जीवन मिशन के कार्यों को लोगों तक पहुंचाया जा सके। इसी तारतम्य में ग्राम नारायणपाल में बरगद के नीचे बैठकर गांव के पानी शुद्धता की जांच की गई एवं लोगों को सोख्ता गड्ढा हार्वेस्टिंग सिस्टम के फायदे बारे में बताया गया। ताकि लोग अपने- अपने घर में इसे बनाएं और धरती के जलस्तर को बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *