दुर्ग , मई 2022/ बारिश शुरू होने से पहले कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पाटन विकासखंड में चल रहे नरवा कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। क्षेत्र में जल संधारण के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार नालों के जीर्णाेद्धार का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 27 किलोमीटर में फैले गजरा नाला के स्ट्रक्चर की मरम्मत भी की जा रही है। कलेक्टर ने रवेली से नाले के कार्य को देखना प्रारंभ किया और जामगॉव (एम), अमेरी, बटंग, खम्हरिया से होते हुए कुरूदडीह तक पूर्ण व प्रगतिरत कार्य का परीक्षण किया। नाले के जीर्णाेद्धार के लिए डीएमएफ व मनरेगा के समन्वय से लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसमें नए 14 स्ट्रक्चरों में कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी प्रगतिरत हैं। कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से समयसीमा पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया ताकि बरसात के जल का ज्यादा से ज्यादा संग्रहण किया जा सके। कलेक्टर ने नरवा योजना पर बल देते हुए कहा कि शासन की इस योजना से निः संदेह भू-जल स्तर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। निकट भविष्य में इससे आस-पास के क्षेत्र के किसानों को सिंचाई व फसल लेने में आसानी होगी और किसान दो फसल भी आसानी से ले सकेंगे।
इसके पश्चात कलेक्टर ग्रामीण औद्योगिक पार्क सांकरा भी पहुंचें। जहां उन्होंने अष्टगंध बनाने के लिए उपयोग में आने वाली मशीनों का निरीक्षण किया । उन्होंने स्व सहायता समूह की दीदियों से नवीन नवाचारों के लिए चर्चा भी की।
वहां उपस्थित जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा सांकरा में अष्टगंध, फूलों द्वारा निर्मित गुलाल, बाती, धूप अगरबत्ती और गोबर के कंडे निर्मित किये जाते है। यहां वर्तमान में 60 लोगों को रोजगार दिया गया है जिसे भविष्य में बढ़ाकर लगभग 250 करने की योजना है। कलेक्टर ने बिल्डिंग के बाहर बने स्ट्रक्चर का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने बाहर बने 4 बड़े शेडों को शीघ्र नवीन आजीविका मूलक उद्यम के लिए शुरू करने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम पाटन श्री विपुल गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ श्री मनीष साहू एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।