छत्तीसगढ़

वनमंत्री श्री अकबर ने बलौदाबाजार वनमंडल के कार्यों की समीक्षा की अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश

रायपुर ,मई 2022/वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बलौदाबाजार वन मंडल में कैम्पा मद अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय से विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए बैठक ली। उनके साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास एवं योजना) श्री तपेश झा, वन संरक्षक (कैम्पा) श्री वेंकटाचलम, मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार श्री के. आर. बढ़ई, उपवनमंडलाधिकारी श्री आनंद कुदरिया एवं अन्य अधिकारी विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बलौदाबाजार वनमंडलाधिकारी कार्यालय से जुड़े।
वनमंत्री ने बलौदाबाजार वनमंडल में वर्ष 2018-19 से लेकर अप्रैल, 2022 की स्थिति में कराये गये कार्यों की समीक्षा की। इन कार्यों में नरवा विकास, वृक्षारोपण क्षतिपूर्ति, तालाब निर्माण कार्य, बांस भिर्रा सफाई कार्य, वाटर होल्ड निर्माण कार्य, लेंटाना उन्मूलन कार्य, चेक डेम कार्य, वन मार्ग निर्माण, अग्नि सुरक्षा कार्य, पुलिया निर्माण, आवास भवन निर्माण आदि कार्य शामिल है। इन कार्यों की समीक्षा करते हुए वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन कार्यों से संबंधित देयकों का भुगतान समय पर करने कहा। समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि सामग्रियों की दर वृद्धि के कारण कुछ स्वीकृत कार्य प्रारंभ नहीं हुए है। मंत्री श्री अकबर ने इन कार्यों के लिए पुनः निविदा कराने के निर्देश दिए।
वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्य वन संरक्षक को अपूर्ण कार्यों की समीक्षा कर इससे अवगत कराने के निर्देश दिए। आगामी दिनों में इसी तरह अन्य जिलों की भी समीक्षा बैठक रखने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *