छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के घोषणाओं पर किया जा रहा त्वरित अमल लोकेश्वरी के निवास में 48 घंटे में चेक लेकर पहुंचे कलेक्टर श्री बंसल

जगदलपुर, मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बस्तर जिले के दौरे के दौरान किए गए घोषणाओं पर जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित अमल की कार्रवाई की जा रही है। इसके अन्तर्गत आज कलेक्टर श्री बंसल जिले के बस्तर विकासखण्ड के ग्राम कुरूषपाल निवासी कुमारी लोकेश्वरी के निवास में पहुंचकर 3 लाख रूपए का चेक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि 26 मई को बस्तर विधानसभा के भैंसगांव ग्राम पंचायत में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भीड़ में रोती हुई बेटी को देख लिया था। मुख्यमंत्री ने तुरंत ग्राम पंचायत कुरूषपाल की रहने वाली इस बेटी को अपने पास बुलाकर उनकी समस्या सुनी। लोकेश्वरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पिता की 15 साल मौत हो चुकी है और घर नहीं होने की वजह से अपनी विधमा मां और भाई के साथ अपने मामा के यहां रहने मजबूर है। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के वजह से वो और उसका भाई पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोकेश्वरी की समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को 3 लाख रूपए की सहायता राशि तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे।
बस्तर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए महज 48 घंटे के भीतर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने स्वयं आज लोकेश्वरी के निवास में जाकर उन्हें चेक प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अनुविभागीय अधिकारी बस्तर श्री ओपी वर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *