छत्तीसगढ़

कलेक्टर जनदर्शन में सीमा देवी और स्वारती डिंडोरे का तत्काल बना राशन कार्ड

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट में पहुंचे जिले के आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और उनकी समस्याओं के नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम परसवारा के स्वारती डिंडोरे ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उन्हें 10 किलोग्राम राशन मिलता है। उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। दो बच्चे हैं, जिनके पालन पोषण में काफी परेशानी होती है। कलेक्टर डॉ सिंह ने आवेदिका स्वारती के आवेदन को गंभीरतापूर्वक लिया और जिला खाद्य अधिकारी को नवीन अंत्योदय राशन कार्ड बनाने और उनके बच्चे का नाम उक्त राशन कार्ड में जोड़ने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी श्री देवेन्द्र बग्गा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आवेदिका को तत्काल राशन कार्ड जारी कर दिया गया है। जिससे आवेदिका को प्रतिमाह 50 किलोग्राम चावल प्राप्त होगा। इसी प्रकार ग्राम सुकली के सीमा देवी राजपूत ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत कर प्राथमिक राशन कार्ड गुम जाने पर नवीन डुप्लीकेट राशन कार्ड की मांग की। कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही किया गया और मौके पर ही सीमा देवी को नवीन डुप्लीकेट राशनकार्ड प्रदाय किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते ही तत्काल राशन कार्ड बनने से सीमा देवी और स्वारती काफी खुश हैं। दोनों ने जिला प्रशासन और कलेक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में आमलोगों की मांगो और समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित निराकरण के लिए जिला कलक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 108 को जनदर्शन कक्ष बनाया गया है। इसी कक्ष में प्रतिदिन (अवकाश को छोड़कर) आमलोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों और समस्याओं को सुनी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *