रायगढ़, मई 2022/ छ.ग. शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुंभकारों तथा कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों के समुचित मूल्य सुनिश्चित करने तथा व्यवसायिक ढंग से मार्केटिंग किये जाने हेतु आधुनिक शो रूम की तरह एक सी मार्ट की स्थापना पी.डब्ल्यू.डी. कार्यालय के पास पहाड़ मंदिर रोड रायगढ़ में किया जा रहा है। यह लगभग 6266 वर्गफुट में निर्मित होगा एवं 8629 वर्ग फुट का पार्किंग एरिया होगा। शासन द्वारा भवन, आधारभूत संरचना का निर्माण कर प्लग एवं प्ले पद्धति से सफल निविदाकार को 3 वर्षों के लिये 100 रूपये प्रति माह किराये पर लीज पर दिया जाएगा। संतोषप्रद संचालन पर 3 वर्ष की वृद्धि की जा सकेगी।
निविदा (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल) 31 मई को जारी की जाएगी जिसे जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in पर देखा जा सकता है एवं कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ के सूचना पटल पर भी उपलब्ध होगा। निविदा प्राप्त होने की अंतिम तिथि 21 जून 2022 अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है एवं उसी दिन शाम 4 बजे तकनीकी बिड समिति द्वारा खोला जाएगा। ऑनलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
ऐसे व्यक्ति/संस्था जो किराना दुकान, शापिंग सेंटर, फुटकर व्यवसाय, मेडिकल स्टोर में अनुभव रखते हो एवं 31 मार्च 2022 को उक्त व्यवसाय में 25 लाख से अधिक टर्नओवर हो तथा उक्त तिथि में नेट वर्थ 15 लाख से अधिक हो आवेदन हेतु पात्र हैं। स्व-सहायता समूहों, एफ.पी.ओ.तथा ग्राम संगठन हेतु मापदण्ड भिन्न है इसमें 3 वर्ष पुराना हो तथा वर्तमान शासकीय योजना द्वारा समर्थित हो, किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था से डिफाल्टर न हो, जिनके बैंक एकाउन्ट में न्यूनतम 10 लाख की निधि हो पात्र हैं। निविदाकर के पास वैध पेन नंबर तथा जीएसटी पंजीयन हो। स्व-सहायता समूह एफ.पी.ओ.ग्राम संगठन को चयन होने की दशा में उक्त प्रमाण पत्र लेने का अन्डरटेकिंग देना होगा।
एक व्यक्ति/संस्था केवल एक आवेदन कर सकेगा आवेदन का शुल्क 2000 रूपये (वापसी योग्य नहीं) सुरक्षा निधि 25 हजार रूपये (असफल निविदाकारों का वापसी योग्य) कलेक्टर रायगढ़ के नाम पर बैंक डिमांड ड्राफ्ट आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। सफल निविदाकार को 6 लाख 26 हजार 630 रुपये की बैंक गारंटी जमा करना होगा। अतिरिक्त जानकारी हेतु मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पहाड़ मंदिर रोड रायगढ़ से स्वयं अथवा दूरभाष क्रमांक 07762-222914 पर कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।