बलौदाबाजार, मई 2022/विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान बैठक में उपस्थित समस्त जिला अधिकारीयों को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लोगों को तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थलों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास कोटपा एक्ट को कड़ाई से पालन करने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिए है। उक्त बैठक में जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी ने बताया कि,विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक,तंबाकू के सेवन से दुनियाभर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग मरते हैं। किसी भी तरह के तंबाकू का सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है। तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा पर मनाया जा रहा है। तंबाकू किसी भी रूप में चाहे वह धुएँ के रूप में लिया जाए या फिर ऐसे ही सेवन किया जाए नुकसानदायक ही होता है। तंबाकू से ना केवल कैंसर का खतरा होता है बल्कि इसके कारण डायबिटीज उक्त रक्तचाप, हृदय रोग डिमेंशिया अल्जाइमर सहित महिलाओं में प्रजनन क्षमता को कम कर सकता है। सिगरेट के धुएं में आर्सेनिक,फार्मलाडिहाइड और अमोनिया जैसे हानिकारक केमिकल्स पाए जाते हैं, जो न सिर्फ पीने वाले को, बल्कि धुएं के जरिए उसके आसपास रहने वालों को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे में सिगरेट के धुएं के संपर्क में आने वाले व्यक्ति में भी इन बीमारियों की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है। जिले में जिला अस्पताल सहित प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं ,जहां इस बाबत चिकित्सा स्टाफ सहयोग करते हैं। गौरतलब है कि विगत वर्ष में 4000 से अधिक व्यक्तियों ने इस प्रकार का नशा छोड़ने हेतु इन केंद्रों की सेवाएं ली हैं। इसके अतिरिक्त समय -समय पर 2003 के कोटपा एक्ट के तहत जिले में चालानी कार्यवाही भी की जाती है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की, सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन,बजरंग दुबे जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिश्वर सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
कलेक्टर के निर्देश के बाद शुरू हुआ ईमलीछापर-सर्वमंगला सड़क का निर्माण कार्य
कोरबा 23 मार्च 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के सख्त निर्देश के 12 घंटे के भीतर ही बंद पड़े ईमलीछापर-सर्वमंगला सड़क निर्माण का कार्य दोबारा शुरू हो गया है। पीडब्लूडी विभाग की निगरानी में ठेका कंपनी ने आज सुबह से ही काम प्रारंभ करने के साथ ही सड़को पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया […]
जल जीवन मिशन के कार्यों में धीमी गति से कलेक्टर ने जतायी नाराजगी
राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने एवं लंबित आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश- कलेक्टर कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्याे की समीक्षा,समय सीमा के भीतर कार्य करने के दिए निर्देश बलौदाबाजार,10 जनवरी 2023/कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के […]
भीषण गर्मी से उत्पन्न स्थिति से निपटने तहसीलवार नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़, मई 2022/ माह मई एवं जून 2022 के दौरान भीषण गर्मी लू (तापघात)से उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर तहसीलवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा आपदा राहत शाखा के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।जिला कार्यालय रायगढ़ […]