धमतरी , मई 2022/ जनसम्पर्क विभाग द्वारा 21 मई से जिले के विभिन्न ग्रामों में कला जत्था के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। कला जत्था द्वारा आकर्षक और रोचक ढंग से प्रस्तुत शासन की योजनाएं ग्रामीणों को काफी लुभा रहीं हैं। गौरतलब है कि 28 मई को कुरूद विकासखण्ड के ग्राम सिर्री, फुसेरा, चिंवरी, नगरी विकासखण्ड के लखनपुरी, मौहाबाहरा, पोड़ागांव और मगरलोड विकासखण्ड के राजपुर, पाहंदा तथा बोरसी में नाचा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं 29 मई को कुरूद के सिंधौरीकला, बकली, भैंसमुंडी, नगरी के उमरगांव, सांकरा, अमाली और 30 मई को नगरी के कसपुर, गढ़डोंगरी मा. में कलाकारों द्वारा शासन के योजनाओं की जानकारी नृत्य के जरिए ग्रामीणों को दी गई। इसी कड़ी में आज धमतरी के अरौद (डू.), अकलाड़ोंगरी, अरौद (ली.) तथा कुरूद के ग्राम मंदरौद, सिरसिदा और कुहकुहा में कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। ज्ञात हो कि बुधवार 01 जून को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम परसाबुड़ा, बोड़रा और अमलीडीह में कला जत्था के कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
संबंधित खबरें
कोण्टा नगर पंचायत आम निर्वाचन 2021 पार्षद पद के 06 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस
सुकमा / दिसम्बर 2021/ कोण्टा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के लिए 15 वार्डों में पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिला किया था। 6 दिसम्बर 2021 नाम वापसी समय तक वार्ड क्रमांक 3 से भीमें कवासी, वार्ड क्रमांक 5 से रश्मि ठाकुर, वार्ड क्रमांक 8 से रामाराव जेट्टी, वार्ड क्रमांक 10 से […]
तीन जनपद सदस्य, 62 सरपंच और 52 पंच पदों के लिए निर्वाचन 28 जून को 255 मतदान केन्द्र बनाए गए
रायपुर ,जून 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 अंतर्गत राज्य के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों पर सविरोध निर्वाचन के लिए 28 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 255 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं […]
सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 19 लाख 90 हजार रूपये स्वीकृत
उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021- जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के माध्यम से विधानसभा निवार्चन क्षेत्र विकास योजना के निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया के अनुसंशा पर कलेकटर श्री चन्दन कुमार द्वारा कांकेर विधानसभा […]