धमतरी , मई 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज कौशल विकास प्राधिकरण के तहत जिले की सभी व्हीटीपी संस्थाओं की बैठक लेकर जिले के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने तथा इसके लिए उन्हें सतत् प्रोत्साहित करने व आगामी 15 दिनों के भीतर प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पुनः प्रारम्भ करने और इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज को मॉडल कॉलेज के तौर पर विकसित करने के कड़े निर्देश परियोजना अधिकारी को दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज अपराह्न 3.30 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सहायक संचालक कौशल विकास श्री शैलेन्द्र गुप्ता को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहा। साथ ही व्हीटीपी संस्था के रूप में विभागों को अपने राज्य कार्यालय से पत्राचार कर आबंटन का प्रावधान करने मांग-पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला रोजगार कार्यालय में कौशल विकास विभाग के समन्वय से सतत् प्लेसमेंट कैम्प आयोजित कर जिले के युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य संबद्ध विभाग वाली व्हीटीपी संस्थाओं को तात्कालिक रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। विशेष तौर पर जिला न्यायालय मार्ग पर स्थित लाइवलीहुड कॉलेज को मॉडल के तौर पर विकसित करते हुए विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर ने व्हीटीपीवार प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट की स्थिति की समीक्षा की। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने भी विभिन्न रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने के लिए उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सहायक संचालक कौशल विकास ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 13 व्हीटीपी संस्था मौजूद हैं, जिनमें से 10 शासकीय एवं 03 निजी संस्था सम्मिलित हैं। इस अवसर पर जिले की आईटीआई संस्था प्रमुख, पॉलीटेक्निक सहित अन्य स्पॉन्सरशिप संस्थाएं व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।