गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/ जिले में मलेरिया रोधी माह ( जून 2022) के तहत घर-घर भ्रमण करते हुए सघन जांच एवं उपचार किया जा रहा है। मलेरिया रोधी माह के तहत मच्छर रोधी छिड़काव ( सिथेटिक पाईरेथाँड अल्फा साईफरमेन्थ्नि, एएसपीएम ) का शुभारंभ आज से तीनों विकासखंड में किया गया। विकासखंड गौरेला अंतर्गत पीपरखूंटी में ग्राम के सरपंच द्वारा, विकासखंड पेंड्रा अंतर्गत आमाडांड में ग्राम के सरपंच द्वारा और विकासखंड मरवाही में जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेंद्रो द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मच्छर रोधी छिड़काव कार्य के व्यवस्थित संचालन के लिए डॉ अभिमन्यू सिंह, डॉ एम पी रौतेल तथा डॉ अखिलेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।