बिलासपुर , जून 2022/अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थाें एवं द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में शहर में रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैण्ड एवं सार्वजनिक चौक चौराहों पर आमजनों से किसी भी प्रकार के नशा ना करने का संकल्प पत्र भरवाकर शपथ भी दिलाया गया। शासकीय कला पथकदल के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित गीत संगीत के माध्यम एवं पाम्पलेट वितरण कर प्रचार-प्रसार किया गया।
जिले के विकासखण्ड मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, बिल्हा के चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत भारत-माता वाहिनी द्वारा ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन, नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली एवं पाम्पलेट, ब्रोशर वितरण कर ग्रामीणजनों को नशापान के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशामुक्ति वातावरण का निर्माण करने के लिए शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर शासकीय कलापथक दल समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के कलाकार विजय केसकर, लीलाधर भांगे, दादूलाल बरेठ, राधेश्याम यादव, पूनाराम ध्रुव, राजेश सिसोदिया, कौशल कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।