रायपुर, जून 2022/जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से सभी सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिक जो अपने पालक के एक मात्र संतान हैं उनके पालक (पिता-माता) को जंगी ईनाम स्वरूप प्रति वर्ष 5 हजार रूपये की राशि छत्तीसगढ़ शासन से दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए सभी सेवारत/सेवानिवृत्त सैनिक जिला सैनिक बोर्ड, रायपुर में आवेदन कर सकते है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (सेवानिवृत) अनुराग तिवारी ने बताया कि रायपुर जिले के साथ-साथ धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदाबाजार जिले के भूतूपर्व सैनिक एवं सेवानिवृत्त सैनिक के पालक इसके लिए जिला सैनिक कल्याण रायपुर में आवेदन कर आर्थिक लाभ ले सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) से कार्यालयीन समय में स्वयं अथवा दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 / मों क्र. 7646853020 पर सम्पर्क किया जा सकता है।