महासमुंद , जून 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों तथा पंचो के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आम निर्वाचन, उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना विगत दिनों जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 3 जून को प्रातः 10.30 बजे की जाएगी। तत्पश्चात् नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। इसी ही दिन अर्थात् 3 जून को ही प्रातः10.30 बजे से सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केंद्रों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून 2022 को अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जॉच) 10 जून 2022 को प्रातः10.30 बजे से होगा। अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक, तत्पश्चात् निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन और प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो तो) 28 जून 2022 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा मतदान के बाद मतदान केंद्रों पर मतगणना होगी। यदि आवश्यक हो तो तहसील, खण्ड मुख्यालय पर 29 जून 2022 को दोपहर 3 बजे से मतगणना, पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में खण्ड मुख्यालय में 30 जून को सुबह 9 बजे से सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
संबंधित खबरें
चंदन को मिली दो लाख रुपये की सहायता फाइटिंग गेम ओपन स्पर्धा में भाग लेने वाले स्थानीय खिलाड़ी चंदन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
खेल के लिए आनेजाने व ठहरने की व्यवस्था मांगी मुख्यमंत्री श्री बघेल से आज सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात की। 18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी चंदन वुशु, थोडा, थांगता, एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स का खिलाड़ी है। चंदन ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । […]
आकांक्षी ब्लॉक फेलो हेतु “वॉक इन इंटरव्यू” स्थल परिवर्तन, अब लाइवलीहुड कॉलेज में होगा इंटरव्यू
अम्बिकापुर 02 अक्टूबर 2023/ आकांक्षी ब्लॉक फेलो के 01 पद पर नियुक्ति हेतु 03 अक्टूबर 2023 मंगलवार को समय 10 बजे से 03 बजे तक “वॉक इन इंटरव्यू” हेतु कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा में आहूत की गई थी। “वॉक इन इंटरव्यू” हेतु स्थल परिवर्तन करते हुए लाइवलीहुड कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज के बगल में, गांधी चौक, […]