महासमुंद ,जून 2022/ सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नम्रता जैन ने किसानों को सही दर पर रासायनिक खाद उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सरायपाली विकासखण्ड के लिए नायब तहसीलदार श्री रामलखन चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाईल नंबर 90981-48200 है।
उन्होंने बताया कि खाद की निर्धारित दर यूरिया प्रति बोरी 266 रुपए, सुपर फास्फेट (पावडर) 340 रुपए प्रति बोरी, सुपर फास्फेट (दानेदार) 370 रुपए, पोटाश 1700 रुपए प्रति बोरी, डी.ए.पी. 1350 रुपए, एनपीके 1460 रुपए प्रति बोरी है। उन्होंने किसानों से कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही खाद का क्रय करें एवं पी.ओ.एस. मशीन से पावती प्राप्त करें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कृषक नोडल अधिकारी के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकें।