रायगढ़, जून 2022/ संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग आज वार्षिक निरीक्षण रोस्टर के तहत रायगढ़ जिले के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री भीम सिंह इस दौरान साथ रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालयीन अभिलेखों का नियमित रूप से संधारण करना संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख अधिकारी की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके कार्यालय के सभी शाखाओं की जांच कर उसे अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त डॉ.अलंग ने सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कैशबुक, भण्डार व स्टॉक पंजी, अनुदान, पेंशन शाखाओं के दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस दौरान कुछ अभिलेखों के अद्यतन नहीं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द सभी दस्तावेज पूर्ण करवाने के लिए कहा। इसके पश्चात उन्होंने आदिवासी विकास विभाग का निरीक्षण किया यहां उन्होंने सर्विस बुक, कैशबुक तथा अन्य पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने सर्विस बुक का सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने श्रम विभाग तथा पीएचई विभाग का भी निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने स्टॉक पंजी को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, उपायुक्त अर्चना मिश्रा, एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री अविनाश श्रीवास सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पीएचई के एनएबीएल लैब का किया निरीक्षण
संभागायुक्त डॉ.अलंग इस मौके पर पीएचई विभाग द्वारा संचालित आईएसओ सर्टिफाईड एनएबीएल लैब का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने फिजीकल तथा मीटिरियोलाजिकल के अलग-अलग पैरामीटर्स पर की जाने वाली जांच का अवलोकन किया। उन्होंने टेक्नीशियन से जांच प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अलग से आने वाले सैम्पलों की नियमित जांच करने के लिए कहा।