शिक्षक की भूमिका में नजर आए कलेक्टर
युवाओं को पढ़ाया भारतीय संविधान की अनुसूची एवं भाग
युवाओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
समाजसेवी ने युवाओं के नाश्ता के लिए लगभग 50 किलो चना किया दान
मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सेना एवं अन्य बलों की भर्ती हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज दूसरे दिन शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में पास करने के गुर सिखाए। उन्होंने क्लास लेकर भारतीय संविधान की अनुसूची एवं भाग के बारे में जानकारी दी। साथ ही पहले दिन पढ़ाएं विषयों का रिवीजन भी कराया। कलेक्टर को शिक्षक की भूमिका में देखकर युवाओं में काफी उत्साह रहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने युवाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सारगर्भित उतर देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया। कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुनर्राभ्यास बहुत जरूरी है। इसीलिए जो भी विषय की पढ़ाई किया जाता है, उसका प्रतिदिन पुनर्राभ्यास भी होनी चाहिए। इस दौरान युवाओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सेना एवं अन्य बलों की भर्ती हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां युवाओं को शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में लगभग 600 युवाएं शामिल है। कलेक्टर के निर्देश पर शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु युवाओं के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सभी आवश्यक व्यवस्था भी गई है। जिससे युवाएँ बिना किसी व्यावधान के सेना एवं अन्य भर्ती बलों की परीक्षा की तैयारी कर सके। कलेक्टर डॉ सिंह के द्वारा जिले के युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु किए जा कार्य से प्रभावित होकर समाज सेवी इंद्राज सिंह ठाकुर ने युवाओं के सबेरे नाश्ता हेतु दो बोरी में लगभग 50 किलोग्राम चना भंेट किया और युवाओं को मन लगाकर तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार, जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. केडिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।