जशपुरनगर , जून 2022/सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने विगत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व आय बढ़ाने के उपाय पर चर्चा हेतु संभाग स्तरीय अधिकारियों को वर्चुअल बैठक ली। बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय प्रशासन एवं विकास के संयुक्त संचालक, सभी नजूल अधिकारी, नगर एवं ग्राम निवेश के उप संचालक, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर व चिरमिरी के आयुक्त, संभाग के सभी नगर पालिका परिषद नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शामिल हुए।
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने सरकारी भूमि के आबंटन, व्यवस्थापन के प्रकरणों की जिलेवार जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही रिकार्ड दुरुस्ती, नक्शा अद्यतन करने की कार्यवाही भी पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने जिला मुख्यालय में सरकारी जमीनों के सर्वे एवं चिन्हांकन कार्य पूर्ण करने एवं उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कहा। साथ ही सभी जमीनों का पोर्टल पर एंट्री कार्य सुनिश्चित करने की बात कही। जिससे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या ना आए। कमिश्नर ने भूमि स्वामी का हक देने वाले प्रकरणों का आवेदन लेकर सुनवाई की कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए कहा इस हेतु पट्टों की लिस्टिंग रखने के लिए कहा। ग्राम पटवारी, कोटवार, पटेल, आरएईओ सहित अन्य पंचायत अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कार्यशाला आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के स्वान कक्ष से अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, समस्त एसडीएम, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।