छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले के प्रतिभागियों को इसका लाभ उठाने किया प्रेरित

धमतरी , जून 2022/ अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ फिल्म और विजुअल आर्ट्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज से धमतरी में 10 दिनों की थिएटर कार्यशाला शुरू की गई है, जहां देशभर के ख्यातिलब्ध रंगकर्मी कार्यशाला का हिस्सा बनेंगे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने शंकरदाह स्थित अज़ीम प्रेमजी स्कूल में इसके शुभारंभ अवसर पर शामिल होते हुए कहा कि इसके जरिए ज़िले के प्रतिभागी अभिनय, गायन, नृत्य और रंगमंच की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और पहचानने का अवसर मिलेगा। इससे बड़ी बात यह है कि यह कार्यशाला हर साल आयोजित की जाएगी। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों का ना केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। कलेक्टर ने जिले के प्रतिभागियों को इसका लाभ उठाने प्रेरित किया।
छत्तीसगढ़ फिल्म और विजुअल आर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सुभाष मिश्र ने बताया कि रायपुर में भी तीन दिन पहले दस दिनों तक यह कार्यशाला आयोजित की गई, जिससे प्रतिभागी काफी उत्साहित हुए और भविष्य में इस तरह के आयोजनों में शामिल होने तत्पर हैं। उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि इस तरह के कार्यशाला का हिस्सा बन सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों, स्वयं के व्यक्तित्व निखारने और हुनर को समझने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इसके बाद थिएटर से जुड़े प्रतिभागियों को आगे भी अपने हुनर को दिखाने का अनेक अवसर मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट अज़ीम प्रेमजी के लीडर श्री जॉय चौधरी ने इस मौके पर बताया कि यहां तीन जून से 12 जून तक दो सत्रों में कार्यशाला आयोजित की जा रही है। सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक 14 साल से कम उम्र के बच्चे और दोपहर दो से शाम छः बजे तक 14 साल से अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *