मुंगेली , जून 2022// दोषमुक्त होकर जेल से रिहा हुए जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम छाता निवासी श्री करण प्रसाद अब समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करेगा। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में श्री करण प्रसाद को अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 01 लाख रूपए का चेक प्रदान कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि श्री करण प्रसाद ने विगत दिनों कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. सिंह को आवेदन पत्र देकर बताया था कि वह राजमिस्त्री का काम करता है और उन्होंने जीवन यापन के लिए राज्य शासन की योजनाओं के तहत ऋण दिलाने की मांग की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और भारतीय स्टेट बैंक शाखा मुंगेली एवं जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को ऋण राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मुंगेली द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत 01 लाख रूपए की ऋण राशि स्वीकृत की। इनमें से 10 हजार रूपए की अनुदान राशि शामिल है। श्री करण प्रसाद ने बताया कि वह झूठे हत्या के आरोप में 09 वर्ष तक जेल में थे। 09 वर्ष पश्चात दोषमुक्त होकर रिहा हुए। 09 वर्ष जेल में रहने के बाद घर आने पर घर में कुछ नहीं बचा था। उन्हें जीविकोपार्जन की समस्या आ रही थी। उनके द्वारा जीवन यापन के लिए 24 मई को कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपकर ऋण राशि की मांग की गई। कलेक्टर ने अपने सहृदयता का परिचय देते हुए अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत मात्र 09 दिन में ही उन्हें 01 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक श्री प्रेमचंद मिश्रा, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री देवेन्द्र जांगड़े उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
कराटे प्रशिक्षण हेतु आवेदन 23 नवंबर तक
अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट कराटे, वुशु व ताइक्वाडों विद्याओं का प्रशिक्षण देने मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संस्थाओं से 23 नंवबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रशिक्षित एवं यथासंभव महिला प्रशिक्षकों की सूची के साथ जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन कलेक्टोरेट परिसर कंपोजिट बिल्डिंग […]
कन्हैया बने वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनेक संगठनों और समाज बंधुओं ने दी बधाई
रायपुर । देश के 270 सामाजिक घटकों का प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सामाजिक- राजनीतिक क्षेत्र के प्रमुख हस्ताक्षर श्री कन्हैया अग्रवाल को नियुक्त किया गया है । वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यशपाल गुप्ता ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए […]
अब केरल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी होगी रबर की खेती
रबर अनुसंधान संस्थान प्रायोगिक तौर पर बस्तर में करेगा रबर के पौधों का रोपण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तथा रबर रिसर्च इंस्टिट्यूट के मध्य हुआ अनुबंध