जगदलपुर, जून 2022/ राज्य के 10 आकांक्षी जिलों में शामिल बस्तर जिले में भारत सरकार के निर्देशानुसार राशन कार्डधारियों तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं एकीकृत महिला बाल विकास योजना अन्तर्गत स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में फोर्टिफाईड चांवल का वितरण किया जा रहा है। खाद्य नियंत्रक श्री अयज यादव ने बताया कि इसके अन्तर्गत एपीएल राशन कार्ड धारियों को छोड़कर सभी राशन कार्डधारियों को फोर्टिफाईड चांवल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि फोर्टिफाईड चांवल का वितरण जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों से किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि फोर्टिफाईड चांवल में नियमित चांवल की अपेक्षा आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन, विटामिन-ए, जिंक आदि पोषक तत्व अधिक मात्रा में पाया जाता है। जो शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने के लिए शासन के द्वारा स्कूलों, आंगनबाड़ियों के अलावा प्रत्येक राशन कार्डधारी परिवार को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से फोटिफाईड चांवल का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए राशन कार्डधारियों से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार खाद्य विभाग के द्वारा इसके प्रचार-प्रसार के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन के माध्यम से हितग्राहियों को इसकी महत्व की जानकारी दी जा रही है। इसके अन्तर्गत आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्रामीणों को फोर्टिफाईड चांवल के फायदों के बारे में निरंतर जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित बैठकों में जनप्रतिनिधियों को फोर्टिफाईड चांवल के महत्व के संबंध जानकारी देकर इसके संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा आम लांेगों से अपील की गई है कि वे फोर्टिफाईड चांवल के संबंध प्लास्टिक चांवल को लेकर किसी भी प्रकार के संशय में बिल्कुल भी न रहें। स्कूलों एंव आंगनबाड़ी केन्द्रों में जो चांवल भण्डारित किए गए हैं वह फोर्टिफाईड चांवल है, इस चांवल में प्लास्टिक अंश मात्र भी नहीं है।