जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विषय पर ग्राम पंचायत स्तर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जनपद पंचायत सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला विकासखण्ड स्तर पर 8 जून को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 9 से 11 जून तक ग्राम स्तर पर महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रचलित नवीन मजदूरी दर, योग एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन स्थल व समय की जानकारी देने के लिए मुनादी कराया जाएगा। 12 से 14 जून तक ग्राम स्तर पर महात्मा गांधी नरेगा में जॉब कार्ड के संबंध में श्रमिकों की हकदारियों की जानकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निर्धारित स्थल पर महिलाओं की भागीदारी के लिए उन्हें डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए आमंत्रित किया जाएगा।
इसी तरह 15 से 18 जून तक महात्मा गांधी नरेगा से गांव में बनी परिसंपत्तियों और योग पर ग्रामीण स्कूलों में बच्चों के लिए चित्रकला, स्लोगन, तात्कालिक भाषण इत्यादि स्पर्धा का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 19 जून को ग्राम स्तर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं, महिला-मेट, पंच, ग्राम रोजगार सहायक, स्वेच्छाग्राही द्वारा योग पर रैली का आयोजन किया जाएगा। 20 जून को जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर आॅनलाईन शपथ वेबसाइट – https://pledge.mygov.in पर लिया जाएगा। 21 जून को ग्राम स्तर पर सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा।