मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण फैक्टरी बंद थी जिसके कारण बारदाने की आपूर्ति नहीं हुई, हमने किसानों को कहा था कि कोई भी बारदाना लेकर आओ हम खरीदी करेंगे और रिकार्ड 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा.
हमने खाद की मांग केंद्र सरकार से की थी, लेकिन भारत सरकार खाद नहीं भेज रही है जिससे कमी हो रही है, मेरा अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा वर्मी कंपोस्ट बनाइए और इस्तेमाल करिए.